सलमान खान की फैन फॉलोइंग से हम सभी वाकिफ है। देश में ही नही बल्कि विदेशी मुल्कों में भी उनके करोड़ो फैंस है। लेकिन अब बॉलीवुड के भाईजान सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी अपनी बादशाहत क़ायम करने में सफल हो रहे है।
सल्लू मियां ने ट्विटर पर 40 मिलियन फॉलोवर्स के आंकड़े को पार कर लिया। इसके साथ ही वह बॉलीवुड हस्तियों में दूसरे सबसे ज्यादा फॉलोवर्स वाले स्टार बन गए। ज्ञातव्य हो कि बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन 41.5 मिलियन फॉलोवर्स के साथ पहले नंबर पर है, वही किंग खान 39.9 मिलियन फॉलोवर्स के साथ तीसरे नंबर पर।
हाल ही में सलमान ने एक वीडियो संदेश द्वारा कोरोना पर सजगता को लेकर अपनी बात रखी थी। तथा यूट्यूब पर एक गीत "प्यार करोना" जारी किया, जिसे लोगो ने काफी पसंद किया। यह गाना सलमान ने हुसैन दलाल के साथ मिलकर लिखा व खुद ही गाया। इस गाने में सलमान लोगों से भारत को कोरोना से बचाने की अपील कर रहे है।
सलमान का यही अंदाज़ उन्हें औरों से अलग बनाती है।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से