कड़क किस्सा: जब बिहार के बाहुबली नेता ने अर्नब का किया ‘अपरहण’, क्या थी पूरी कहानी - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, April 23, 2020

कड़क किस्सा: जब बिहार के बाहुबली नेता ने अर्नब का किया ‘अपरहण’, क्या थी पूरी कहानी




वर्तमान में सोनिया गांधी पर ‘आपत्तिजनक टिप्पणी’ और समाज में ‘सांप्रदायिक द्वेष’ फैलाने के आरोप में पत्रकार अर्नब गोस्वामी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में केस दर्ज हो चुके हैं। एक्शन-रिएक्शन के दौर में अर्नब की गाड़ी पर बुधवार देर रात हमला भी किया गया। लेकिन पत्रकारिता से इतर अर्नब से जुड़ा एक मज़ेदार किस्सा भी है। वो किस्सा है अर्नब गोस्वामी के अपहरण का। जी हां, बिहार में चुनाव कवर करने गए अर्नब गोस्वामी को करीब डेढ़ दिन तक किडनैप कर रखा गया था।


साल था 1996, द टेलिग्राफ से अपना पत्रकारिता करियर शुरू करने वाले अर्नब पहली बार किसी चुनाव को कवर करने जा रहे थे। लेकिन द टेलिग्राफ के लिए नहीं बल्कि एनडीटीवी के लिए। ये वो दौर था जब न्यूज़ चैनलों के नाम पर भारत में दूरदर्शन का न्यूज़ बुलेटिन, ऑल इंडिया रेडियो की आकाशवाणी और बीबीसी ही सक्रिय थे। चुनाव कवर करने के लिए अर्नब ने भारत के सबसे पिछड़े राज्यों में से एक बिहार को चुना। बिहार में भी वो जगह जहां एक और बिहार बसता है,, मतलब बिहार का सबसे पिछड़ा इलाका, पूर्णिया। चुनावी मैदान में कई नेता थे। लेकिन एक नाम जो सबसे अधिक चर्चा में था वो था पप्पू यादव का। या अर्नब गोस्वामी के शब्दों में कहें तो बाहुबली पप्पू यादव। 6 फिट 3 इंट लंबे,, और 140 किलो वजनी पप्पू यादव। 


बहरहाल, अर्नब ने इंटरव्यू के लिए पप्पू यादव को मना लिया। इन्टरव्यू का दिन चुना गया, अर्नब ने इंटरव्यू ले भी लिया। लेकिन इंटरव्यू खत्म होने के बाद जब अर्नब जाने के लिए उठे तब पप्पू यादव के आदमी ने उन्हें और उनके कैमरामैन को रोक लिया। उस आदमी ने अर्नब से कहा कि आप पप्पू यादव के परमिशन के बिना यहां से नहीं जा सकते। 
इसपर अर्नब ने कहा, “ठीक है मैं उनसे जाने का परमिशन लेता हूं।"


पप्पू यादव के आदमी ने कहा कि नहीं आप नहीं जा सकते हैं।


अर्नब और उनके साथी कैमरामैन को बिना उनकी मर्ज़ी के वहां करीब 1.5 दिन तक रखा गया। इस वाकये को लेकर अर्नब बताते हैं, “कैमरामैन ने कहा कि हम दोनों किडनैप हो चुके हैं, मैं किडनैपिंग की बात सुनकर डर गया। अब पता नहीं यहां हाथ काटा जाएगा या आंख निकाली जाएगी।”


इसी बीच, अगले दिन पप्पू यादव के घर पर एक सभा लगी थी जहां सभी लोग नीचे बैठे थे और पप्पू यादव ऊपर बैठे थे। पप्पू यादव ने वहां मौजूद सभी लोगों से कहा कि आप लोग उस लड़के को देख रहे हैं, वो लड़का बीबीसी से है, और बीबीसी ने अनुमान लगाया है कि पूर्णिया से पप्पू यादव जीत रहे हैं।

घटना पर अर्नब गोस्वामी मुंह नीचे करके खूब हंसे। 

दरअसल पप्पू यादव को यह कंफ्यूजन हो गया था कि अर्नब बीबीसी से हैं इसलिए पप्पू ने अर्नब की मेहमाननवाजी करने के लिए उन्हें रोक कर रखा था।


जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miaji से

Post Bottom Ad

Pages