पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान को बताया हत्या का दोषी! - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Sunday, April 19, 2020

पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान को बताया हत्या का दोषी!


बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के साथ अकसर कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ती रहती है। लेकिन इस बार का विवाद बहुत सारा झोल ले कर पड़ोसी देश से आया है। एक पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ने बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान को हत्या के दोषी के रूप में टेलिकास्ट किया। वजह जानकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी।

इसे गलत पहचान का मामला कहा जा सकता है, क्योंकि जिस आमिर खान की बात वो न्यूज़ चैनल कर रहा था वो एमक्यूएम लीडर आमिर खान था। लेकिन चैनल ने गलती से बॉलीवुड ऐक्टर आमिर खान की तस्वीर के साथ ये खबर चला दी।
MQM Leader Aamir Khan



पाकिस्तान के एमक्यूएम लीडर आमिर खान को हाल ही में हत्या के केस में 17 साल बाद रिहा हुआ था। इसी खबर को चलाते वक्त चैनल से यह गलती हो गई। इससे पहले की चैनल अपनी इस गलती को सुधार पाता स्क्रीनशॉट पहले से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।



एक पत्रकार ने अपने ट्विटर हैंडल पर उस पाकिस्तानी समाचार चैनल का स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान का चेहरा एमक्यूएम लीडर आमिर खान की जगह लगाया गया है।

पत्रकार ने लिखा, "हेडलाइन: 17 साल बाद एमक्यूएम लीडर आमिर खान एक हत्या के मामले में बरी किये गए। पता नहीं था कि भारतीय अभिनेता आमिर खान पिछले 17 सालों से पाकिस्तान में थे ..।"
बॉलीवुड अभिनेता के कई फैन्स ने ट्विटर पर इस गलती के लिए चैनल को ट्रोल करना शुरु कर दिया। एक अन्य यूज़र ने लिखा, "आमिर खान दोहरी नागरिकता रखते हैं।"


जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages