बहन का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़कीं कंगना, कह दी ये बड़ी बात; देखें वीडियो - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Sunday, April 19, 2020

बहन का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड होने पर भड़कीं कंगना, कह दी ये बड़ी बात; देखें वीडियो


विवादास्पद ट्वीट के बाद गुरुवार को कंगना रनौत की बहन और प्रवक्ता, रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को धार्मिक घृणा फैलाने के आरोप पर सस्पेंड कर दिया गया।



रंगोली चंदेल के अकाउंट को कई सेलेब्स ने भी रिपोर्ट किया था। अब, ऐक्ट्रेस कंगना आखिरकार रंगोली के समर्थन में सामने आई हैं और अपनी बहन पर लगे आरोपों पर कई सवाल खड़े किए हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर खुद का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रंगोली के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड विवाद के बारे में बात की।
वीडियो में वह बॉलीवुड सेलेब्स के दावों को झूठा करार देती हुई नजर आती हैं और कहती हैं कि अगर मुस्लिम नरसंहार के बारे में कोई ट्वीट है, तो वह और उसकी बहन सामने आएंगे और खुद माफी मांगेंगे।



कंगना ने बताया कि रंगोली ने डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के बारे में ट्वीट किया, जो कोरोनावायरस महामारी में इलाज करने गए थे। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि वो यह नहीं मानती हैं कि हर मुसलमान आतंकवादी है या पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर रहा है।

कंगना ने केंद्र सरकार से आगे अपील की कि ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का देश में दाना-पानी बंद कर दिया जाए और देश अपने खुद के नए प्लेटफॉर्म के साथ आए।

ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के पूरे विवाद को लेकर कंगना का यह पहला सीधा संदेश है।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages