विवादास्पद ट्वीट के बाद गुरुवार को कंगना रनौत की बहन और प्रवक्ता, रंगोली चंदेल के ट्विटर अकाउंट को धार्मिक घृणा फैलाने के आरोप पर सस्पेंड कर दिया गया।
रंगोली चंदेल के अकाउंट को कई सेलेब्स ने भी रिपोर्ट किया था। अब, ऐक्ट्रेस कंगना आखिरकार रंगोली के समर्थन में सामने आई हैं और अपनी बहन पर लगे आरोपों पर कई सवाल खड़े किए हैं।
कंगना ने इंस्टाग्राम पर खुद का एक वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने रंगोली के ट्विटर अकाउंट सस्पेंड विवाद के बारे में बात की।
वीडियो में वह बॉलीवुड सेलेब्स के दावों को झूठा करार देती हुई नजर आती हैं और कहती हैं कि अगर मुस्लिम नरसंहार के बारे में कोई ट्वीट है, तो वह और उसकी बहन सामने आएंगे और खुद माफी मांगेंगे।#KanganaRanaut speaks up on suspension of #RangoliChandel's Twitter account.@rangoli_A pic.twitter.com/eRlaaG8bzQ— Team Kangana Ranaut (@KanganaTeam) April 18, 2020
कंगना ने बताया कि रंगोली ने डॉक्टरों और पुलिस पर हमला करने वाले लोगों के बारे में ट्वीट किया, जो कोरोनावायरस महामारी में इलाज करने गए थे। उन्होंने आगे स्पष्ट किया कि वो यह नहीं मानती हैं कि हर मुसलमान आतंकवादी है या पुलिस और डॉक्टरों पर हमला कर रहा है।
कंगना ने केंद्र सरकार से आगे अपील की कि ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म का देश में दाना-पानी बंद कर दिया जाए और देश अपने खुद के नए प्लेटफॉर्म के साथ आए।
ट्विटर अकाउंट सस्पेंशन के पूरे विवाद को लेकर कंगना का यह पहला सीधा संदेश है।