कड़क फैक्ट चेक: क्या जानबूझ कर ₹500 के कोरोना किट के बदले ₹4500 ले रही सरकार? - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

कड़क फैक्ट चेक: क्या जानबूझ कर ₹500 के कोरोना किट के बदले ₹4500 ले रही सरकार?




कोरोनावायरस महामारी से पूरी दुनिया त्रस्त है। इससे हमें जितना खतरा है उतना ही खतरा इससे जुड़ी अफवाहों और फर्ज़ी खबरों से है। एक ऐसे ही मैसेज को लेकर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने स्पष्टीकरण जारी किया है।

सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है जिसमें सरकार के ऊपर कोरोना टेस्टिंग किट को महंगे दामों में बेचने के आरोप लगा है। मैसेज में लिखा है- "कोरोना किट बना कर 17 कंपनियां ₹500 में देने को तैयार थीं। लेकिन पीएम (नरेंद्र मोदी) ने ठेका एक गुजराती कंपनी को दिला दिया जो किट को ₹4500 में बेच रही है। जय हो मोदी!" इस मैसेज को लेकर कॉन्ग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ उदित राज ने ट्विटर पर लिखा- "ये सोशल मीडिया पर देखा जा रहा है । क्या सच्चाई है , कहना मुश्किल है।"

इसके जवाब में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने लिखा- "यह फेक न्यूज है।" आईसीएमआर ने आगे लिखा- "आईसीएमआर द्वारा मंजूर की गई कीमत आरटी-पीसीआर के लिए ₹740-₹1150 है और रैपिड टेस्ट के लिए ₹528-₹795 है। । ₹4500 पर कोई टेस्ट नहीं किया गया है। कोई भी भारतीय कंपनी जो कम दरों पर किट्स की सप्लाई करना चाहती है तो उनका स्वागत है। वो ICMR या Ms Anu Nagar, JS Health Research (011-23736222) से संपर्क करें।"

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

Post Bottom Ad

Pages