कोरोना वायरस जितना खतरनाक है उतनी ही खतरनाक है उससे जुड़ी फर्ज़ी खबरें। आज के फैक्ट चेक में हम उस रिपोर्ट की पड़ताल करेंगे जिसमें केंद्र सरकार द्वारा कोरोनावायरस संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाने की बात कही गई है।
द सेन टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि केंद्र सरकार कोरोना वायरस संकट के बीच केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र घटाकर 50 वर्ष कर सकती है।
इसे फर्ज़ी खबर जताते हुए सरकारी फैक्ट चेक हैंडल पीआईबी ने स्पष्टीकरण जारी किया है।
पीआईबी ने ट्विटर पर लिखा, "रिपोर्ट में किया गया दावा गलत है। सरकार ना तो ऐसे किसी कदम की योजना बना रही है और ना ही इस पर कोई चर्चा कर रही है।"Claim: A web news portal claims Centre is likely to reduce retirement age of Central Government employees to 50 In #Coronavirus Crisis#PIBFactCheck: The claim made within the report is false. Centre is neither planning nor discussing any such move#COVID19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/d9jaWnUwxs
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) April 26, 2020
आपको बता दें कि किसी भी ऐसी खबर पर जो सोशल मीडिया पर सरिकुलेट हो रही हो उसपर विश्वास करने से पहले सरकार की वेबसाइट ज़रूर चेक कर लें।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।