मां ने भेजा राशन लाने, बहू लेकर वापस आया बेटा! देखें इस ज़बरदस्त फैमिली ड्रामे का वीडियो - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, April 30, 2020

मां ने भेजा राशन लाने, बहू लेकर वापस आया बेटा! देखें इस ज़बरदस्त फैमिली ड्रामे का वीडियो


यूपी में अक्सर पारिवारिक विवाद को लेकर वीडियो फोटोज़ वायरल होते रहते हैं। मामूली घर-कलेष के विवाद को लेकर लोग थाने चले जाते हैं। लेकिन एक हाई वोल्टेज फैमिली ड्रामा गाजियाबाद से सामने आया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक माँ ने अपने बेटे को लॉकडाउन के बीच राशन का सामान खरीदने के लिए भेजा लेकिन बेटा दुल्हन के साथ घर लौट आया। बेटे की गुपचुप शादी से उसकी मां बहुत नाराज़ हुई और उसे घर में आने से मना कर दिया और मामले को लेकर थाने पहुंच गई

उस व्यक्ति की मां ने कहा कि पिछले दो महीनों में लॉकडाउन की वजह से उसने एक बार भी घर से बाहर कदम नहीं रखा, लेकिन उसे अपने बेटे की वजह से पुलिस स्टेशन आना पड़ा।  
घटना के वीडियो में, व्यक्ति की मां को थाने के परिसर के भीतर एक कुर्सी पर बैठे देखा जा सकता है जबकि दुल्हन और बेटा कुछ दूरी पर खड़े हैं।

घटना के बारे में पूछे जाने पर व्यक्ति की मां ने कहा कि वह किराने का सामान लेने के बहाने घर से निकला था लेकिन वह इसके बजाय एक पत्नी को ले आया। महिला ने कहा कि उसने दुल्हन और बेटे को अपने घर में घुसने से मना कर दिया और दोनों को थाने ले आई।

वहीं उस वयक्ति का कहना है कि उसने शादी दो महीने पहले ही एक आर्य समाज मंदिर में कर ली थी।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages