पूरा मामला नही पता है बस इतना जानता हूँ कि दो औरतों ने मिलकर एक गर्भवती माँ की हत्या कर दी। हत्या के पीछे की वजह चाहे जो भी हो, लेकिन कोई वजह इतनी वीभत्स निर्ममता को जस्टिफाई नही कर सकती। शायद यह हत्या इसलिए भी ज्यादा मायने नही रखती क्योंकि वह माँ जानवरों की प्रजाति से संबंधित थी। वह न बोल सकती थी, न ही पुलिस को अपना बयान दे सकती थी। न ही अपने साथियों के साथ अपने अधिकारों को लेकर धरना दे सकती थी...वह बस अथाह पीड़ा के दर्द से कराह सकती थी। दुःख तो इस बात का ज्यादा है कि, औरत जो कि ममता व स्नेह की मूरत होती है... उन्होंने ऐसा किया। ऐसी भी क्या वजह जिससे अपनी वास्तविकता ही गवानी पड़े। खैर औरत ही क्यों हम इंसान ही दिन ब दिन निर्दय व क्रूर होते जा रहे है।
क्या इतनी निर्दयता व क्रूरता अपने भीतर रखकर हम यह दावा कर सकते है कि हम उस परमात्मा द्वारा रचित सबसे श्रेष्ठ प्रजाति है...शायद नही।
#justiceforapril
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
क्या इतनी निर्दयता व क्रूरता अपने भीतर रखकर हम यह दावा कर सकते है कि हम उस परमात्मा द्वारा रचित सबसे श्रेष्ठ प्रजाति है...शायद नही।
#justiceforapril
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।