संक्रमित मर्दों के वीर्य में मिला कोरोना वायरस, क्या अब सेक्स से फैलेगा संक्रमण? - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Friday, May 8, 2020

संक्रमित मर्दों के वीर्य में मिला कोरोना वायरस, क्या अब सेक्स से फैलेगा संक्रमण?

कोरोनावायरस महामारी को लेकर की जा रही स्टडी में नया मोड़ आया है। अब, शोधकर्ताओं ने एक अध्ययन में वीर्य में कोरोनावायरस का पता लगाया है। चीनी वैज्ञानिकों ने गुरुवार को कहा कि कोरोनावायरस संक्रमित पुरुषों के वीर्य में रह सकता है फिर चाहे वो कोरोनावायरस से उबर ही क्यों ना रहे हों। 

वैज्ञानिकों द्वारा की गई स्टडी के अनुसार, छह पुरुषों (लगभग 16 प्रतिशत रोगियों) के वीर्य में वायरस के सबूत थे। जांच किए गए पुरुषों की कुल संख्या का एक चौथाई संक्रमण की तीव्र अवस्था में था जबकि कुछ 9 प्रतिशत ठीक हो रहे थे।

15 से 59 वर्ष की आयु के सभी पुरुषों में पहले ही कोरोनावायरस की पुष्टि हो चुकी थी। 

क्या सेक्स करने से फैल सकता है कोरोनावायरस?

कोरोनावायरस सेक्स करने से हो सकता है या नहीं इस बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले विशेषज्ञ सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं। 
यह अभी तक नहीं पाया गया है कि वीर्य में वायरस कितने समय तक रह सकता है या यदि यह सेक्स के दौरान फैल सकता है या नहीं। विशेषज्ञों ने कहा है कि कोरोनोवायरस एक ज़रूरी सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंता है, लेकिन इसका निश्चित उत्तर देने के लिए और अधिक शोध की आवश्यकता है। अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में टीम ने लिखा है कि वायरस फैलने और वीर्य में इसके होने के बारे में विस्तृत जानकारी के संबंध में आगे के अध्ययन की आवश्यकता है। यह देखने के लिए कि क्या यौन संबंध कोरोनावायरस महामारी में एक भूमिका निभा सकता है, और अधिक शोध करने की आवश्यकता है।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages