भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की क्या फैन फॉलोइंग है और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का क्या भौकाल है ये कोई बताने वाली चीज़ नहीं। कोरोनावायरस लॉकडाउन के बीच एक निरहुआ फैन्स के लिए एक चकाचक खबर है जो उनका मन हलहला देगी। निरहुआ ने खुलासा किया है कि वो उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ पर फिल्म बनाएंगे।
निरहुआ ने इस बात की जानकारी खुद नवभारत टाइम्स ऑनलाइन के पेज से फेसबुक लाइव के दौरान बताई। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि वो खुद सीएम योगी का किरदार निभाएंगे।
एक लाइव सेशन के दौरान निरहुआ के फैन अजय कुमार ने उनसे कहा किया कि आप योगी आदित्यनाथ के रोल के लिए फिट बैठते हैं। इसके जवाब में निरहुआ ने कहा, "मुझे अगर उनका रोल मिला तो मैं करना चाहुंगा। पूरा सर मुंडा के मैं उनका रोल करूंगा। ये मेरा सौभाग्य होगा ऐसे महान पुरुष का रोल निभाना जो अपना घर-परिवार सब छोड़कर अपने
देश के लिए, अपने लोगों के लिए जो रात-दिन सेवा में लगे रहते हैं, जो काम कर रहे हैं। और आज उन्होंने पूरी दुनिया को बताया है कि देखिए कैसे नियम का पालन होता है, कैसे सरकार चलाई जाती है, कैसे लोगों की मदद की जाती है। तो निश्चित रूप से जब भी मुझे मौका मिलेगा उनका रोल ज़रूर करुंगा।"
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।