सांप ने आदमी को काटा ये खबर तो आपने सुनी ही होगी लेकिन आदमी ने सांप को काटा! ये थोड़ा अटपटा लगता है.. नहीं? जी हां, बिल्कुल सही सुना आपने। एक शख्स ने दांत से एक सांप के टुकड़े टुकड़े कर दिए। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
कोरोनावायरस लॉकडाउन के मद्देनज़र जारी शराब की बिक्री में मिली छूट से किसको कितना फायदा हुआ है ये तो चर्चा का विषय है। लेकिन कर्नाटक के एक शख्स में इस शराब ने क्या कमाल दिखाया की उसके अंदर इतनी हिम्मत आ गई की उसने सांप को काट लिया।
देखें वीडियो:
कर्नाटक के कोलार से एक विचित्र घटना सामने आई है जहां एक शराबी ने अपने रास्ते में आए सांप को अपने दांत से टुकड़े टुकड़े कर दिया । सांप को टुकड़ों में काटते हुए आदमी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है।
"तुमने मेरा रास्ता कैसे रोका" आदमी को वीडियो में चिल्लाते हुए सुना गया। वीडियो में आदमी सांप को उसकी गर्दन से पकड़े हुए दिखा। शख्स मंगलवार को शराब की बोतलें खरीदकर घर लौट रहा था तभी उसके रास्ते में उसे वो सांप दिखा। उसने सांप को उठाया और कुछ दूर बाइक चलाता रहा। कुछ समय बाद, वह सड़क के बीच में रुक गया और सांप को काटने लगा। जैसे ही राहगीरों की नज़र उस पर पड़ी सभी इस घटान को कैंरे में कैद करने लगे।
पुलिस 30 मिनट बाद घटनास्थल पर पहुंची तब तक सांप मर चुका था। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया है।
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।