इस महामारी के दौरान भारत में पैदा होंगे 2 करोड़ से ज्यादा बच्चे : यूनिसेफ की रिपोर्ट - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Thursday, May 7, 2020

इस महामारी के दौरान भारत में पैदा होंगे 2 करोड़ से ज्यादा बच्चे : यूनिसेफ की रिपोर्ट

कोरोना को महामारी घोषित करने के बाद से भारत में सबसे अधिक जन्म होने की उम्मीद है: यूनिसेफ

यूनिसेफ की एक रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि कोरोना महामारी के दौरान मार्च से दिसम्बर महीने में दुनियाभर में 116 मिलियन बच्चे पैदा होंगे। इनमें 9 महीनों में सबसे अधिक जन्म भारत में होने की संभावना है, जहां 20 मिलियन ( 2 करोड़) बच्चों के जन्म होने का अनुमान है। 


'संयुक्त राष्ट्र बाल कोष' ने चेतावनी दी है कि दुनियाभर में महामारी के दौरान पैदा होने वाली गर्भवती माताओं और शिशुओं को तनावपूर्ण स्वास्थ्य प्रणालियों और सेवाओं में व्यवधान का खतरा है।

इस अवधि के दौरान जन्म में उच्चतम संख्या वाले अन्य देश हैं- चीन (13.5 मिलियन), नाइजीरिया (6.4 मिलियन), पाकिस्तान (5 मिलियन) और इंडोनेशिया (4 मिलियन)।
यूनिसेफ ने कहा कि, "इन देशों में महामारी से पहले भी नवजात जन्म दर बहुत अधिक थी और कोरोना की स्थितियों के साथ इन स्तरों में वृद्धि हो सकती है।"


यह अनुमान है कि जनवरी-दिसंबर 2020 की अवधि के लिए भारत में 24 मिलियन जन्म होंगे। यूनिसेफ ने चेतावनी दी कि कोविड-19 के रोकथाम के उपाय, जीवन रक्षक स्वास्थ्य सेवाओं को बाधित कर सकते हैं। जैसे कि बच्चे की देखभाल, लाखों गर्भवती माताओं और उनके बच्चों को अपर्याप्त मेडिकल सुविधाएं आदि समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है। इससे सबसे ज्यादा संकट गरीब और विकासशील देशों को होगा।

यूनिसेफ ने आगाह किया कि सही प्रशिक्षण के साथ स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को तत्काल बहाल करने की आवश्यकता है जो हर माँ और नवजात शिशु को गर्भावस्था, प्रसव और जन्म के दौरान होने वाली जटिलताओं को रोकने और उनका इलाज करने में सक्षम हो।

कड़क जानकारी:
👉1946 में स्थापित संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) एक संयुक्त राष्ट्र एजेंसी है जो दुनिया भर के बच्चों को मानवीय और विकासात्मक सहायता प्रदान करने के लिए जिम्मेदार है।
👉इसका मुख्यालय अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में है।
👉192 देशों में उपस्थिति के साथ यह संस्था दुनिया में सबसे व्यापक सामाजिक कल्याण संगठनों में से एक है। 
👉यूनिसेफ की गतिविधियों में टीकाकरण और बीमारी की रोकथाम, बच्चों और माताओं के लिए उपचार, बचपन और मातृत्व पोषण को बढ़ाने, स्वच्छता में सुधार, शिक्षा को बढ़ावा देने और आपदाओं की स्थिति में आपातकालीन राहत प्रदान करना शामिल है।
(- कड़क मिजाज, चटर्जी)
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

2 comments:

  1. your last sections like kadak facts, kadak sawal etc are really very informative. thankyou

    ReplyDelete
  2. ye to hona hi tha����

    ReplyDelete

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages