कैप्टन कूल के नाम से मशहूर भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान पर कूल रहने के लिए जाने जाते हैं लेकिन उन्होंने स्वीकार किया है कि हर किसी की तरह उन्हें भी एक चीज़ से बहुत डर लगता है।
धोनी इन दिनों फील्ड से भले दूर हों लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं। MFORE के एक सेशन में धोनी ने मेंटल हेल्थ को लेकर कई बातें कही। धोनी ने कहा, "कोई भी ये नहीं कहता है, जब मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं, तो पहले पांच से 10 गेंदों को खेलते वक्त मेरे दिल की धड़कनें तेज़ हो जाती हैं, मुझे दबाव महसूस होता है, मुझे थोड़ा डर लगता है ...ऐसा हर कोई महसूस करता है - लेकिन इसका सामना कैसे करें?"
उन्होंने आगे कहा, "धोनी ने एमएफओआर द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, "मुझे लगता है कि भारत में मानसिक पहलुओं में कमज़ोरी को स्वीकार करना एक बड़ा मुद्दा है, लेकिन हम आम तौर पर इसे मानसिक बीमारी कहते हैं। यह एक छोटी समस्या है लेकिन कई बार हम इसे एक कोच को कहने में झिझकते हैं और इसलिए चाहे कोई भी खेल हो खिलाड़ी और कोच के बीच का संबंध बहुत महत्वपूर्ण है।"
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।