साभार- इंटरनेट |
आज विश्व पासवर्ड दिवस है। यह दिवस मई महीने के पहले गुरुवार को मनाया जाता है। पासवर्ड शब्द सुनते ही दिमाग में आता है कि एक मजबूत पासवर्ड कैसे बनाए? डिजिटल क्रांति के दौर में विभिन्न अकाउंट को सुरक्षित रखने में पासवर्ड एक महत्वपूर्ण कारक है। जैसे-जैसे डिजिटल जनरेशन में प्रगति हो रही है साइबर क्राइम के मामले उतने ही तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
सामान्य तौर पर लोग पासवर्ड के रूप में अपना नाम, पिता या माँ का नाम, जन्म तिथि, प्रेमिका का नाम या अपनी किसी पसंदीदा वस्तु के नाम का प्रयोग करते हैं। लेकिन वास्तव में एक सुरक्षित पासवर्ड रखने के लिए ये तरीका बिलकुल उपयोगी नहीं है। क्योंकि ऐसे पासवर्ड का कोई भी आसानी से अनुमान लगा सकता है।
आज विश्व पासवर्ड दिवस के दिन आप लोगों को एक शब्द का जानना बहुत जरूरी है वह है "Layer Up"। "Layer Up" का मतलब यह है कि आप अपने पासवर्ड को कई परत दो यानि कि कई कैरेक्टर को मिलकर बनाओ। पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर होने से उसको हैक करना बेहद जटिल हो जाता है। जैसे की आप उदाहरण के तौर पर इस प्रकार के (@$#$^%&^^*&)*)dudEWUU(_(_?<<":) कैरेक्टर्स को मिलाकर पासवर्ड बना सकते हैं।
अब बहुत सारे सेवा प्रदाता पासवर्ड मैनेजर के रूप में भी काम कर रहे हैं। जिनका सहयोग लेकर आप मजबूत पासवर्ड बना सकते हैं। कुछ पासवर्ड मैनेजर प्लैटफॉर्म्स जैसे 1Password, Dashlane, Enpass, Intuitive Password, Keeper आदि।
मजबूत पासवर्ड कैसे बनाएं?
- पासवर्ड को कभी अपने या अपने नजदीकी के नाम के आधार पर न बनाए।
- जहाँ तक हो सके अपने पासवर्ड में कैरेक्टर्स की संख्या अधिकतम रखें, 6 से कम तो बिलकुल नहीं होने चाहिए।
- एक सुरक्षित पासवर्ड वह होता है जिसमें स्पेशल कैरेक्टर्स, संख्याएँ और अक्षरों का समेकन हो।
- कभी भी अपने सभी पासवर्ड को एक जैसा न बनाकर रखें और उनको नियमित बदलते भी रहें।
- अपने अकाउंट की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए two-factor authentication सेटिंग को सक्रिय कर सकते हैं। जिसके बाद लॉगिन करने पर आपके मोबाइल पर OTP आ जायेगा।
- पासवर्ड में एक जैसे कैरेक्टर्स का लगातार प्रयोग न करें।
जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।