कोरोनावायरस महामारी ने देश में अगर किसी पर सबसे ज़्यादा कहर ढाया है तो वो हैं प्रवासी मज़दूर। अपने घर पहुंचने की आस में कुछ मज़दूरों ने रोड पर जान गंवाई, कुछ ने रेल ट्रैक पर और अब कुछ ट्रेनों में दम तोड़ रहे हैं।
इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया जिसमें रेलवे प्लैटफॉर्म पर एक बच्चे को उसकी मृत माँ को जगाते हुए देखा गया। ऐसा बताया जा रहा है कि ये वीडियो मुजफ्फरपुर में एक रेलवे प्लैटफॉर्म का है और ये महिला अपने घर लौट रही प्रवासी मज़दूरों में से है।
वीडियो में मां की मौत से बेखबर बच्चा उसे सोया हुआ मान जगाने की कोशिश करता दिख रहा है।
कथित तौर पर यह 35 वर्षीय प्रवासी महिला जब अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर जा रही थी तो उसकी 25 मई को भूख और प्यास से मौत हो गई थी।
ट्विटर पर महिला का वीडियो शेयर करते हुए, शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने लिखा, “यह वीडियो बेहद दुखद और दिल दहला देने वाला है। वो बेचारा बच्चा जो अपनी मृत माँ को जगाने की कोशिश कर रहा है ... स्पीचलेस।"
राजद नेता तेजस्वी यादव के सहयोगी संजय यादव ने भी ट्वीट किया, "छोटे बच्चे को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत की गहरी नींद सो चुकी माँ का कफ़न है। 4 दिन ट्रेन में भूखे-प्यासे रहने के कारण इस माँ की मौत हो गयी। ट्रेनों में हुई इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन? विपक्ष से कड़े सवाल पूछे जाने चाहिए कि नहीं??"This video is just so heartbreaking and gut wrenching. The clueless child who is trying to wake up his dead mother... speechless pic.twitter.com/5swWZYVlas— Priyanka Chaturvedi (@priyankac19) May 27, 2020
रेलवे पुलिस ने महिला को बताया दिमागी अस्थिरछोटे बच्चे को नहीं मालूम कि जिस चादर के साथ वह खेल रहा है वह हमेशा के लिए मौत की गहरी नींद सो चुकी माँ का कफ़न है। 4 दिन ट्रेन में भूखे-प्यासे रहने के कारण इस माँ की मौत हो गयी। ट्रेनों में हुई इन मौतों का ज़िम्मेवार कौन? विपक्ष से कड़े सवाल पूछे जाने चाहिए कि नहीं?? pic.twitter.com/pdiaHuS9vf— Sanjay Yadav (@sanjuydv) May 27, 2020
इस घटना पर टिप्पणी करते हुए, मुजफ्फरपुर में सरकारी रेलवे पुलिस के डिप्टी एसपी रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि अपनी बहन और बहनोई के साथ यात्रा कर रही महिला की मधुबनी जा रही ट्रेन में मृत्यु हो गई थी।
रमाकांत उपाध्याय ने कहा कि महिला का अहमदाबाद में पिछले एक साल से कुछ बीमारी का इलाज चल रहा था और वह "मानसिक रूप से अस्थिर" भी थी।
हालांकि, उन्होंने मौत के कारण के बारे में कुछ भी नहीं बताया और कहा कि इसपर केवल डॉक्टर ही कुछ कह सकते हैं।
कड़क मिज़ाजी के Facebook और Telegram चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें-
FACEBOOK PAGE LINK
TELEGRAM CHANNEL LINK
No comments:
Post a Comment
आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।