कोरोना महामारी के कारण आज सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिये गए निर्देश के बाद CBSE 10वीं तथा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं रदद् कर दी गयी। इसके बाद 5 जुलाई को होने वाली CTET की परीक्षा भी रद्द कर दी गयी।
जानकारी के लिए बता दें कि CTET की परीक्षा देशभर में CBSE के द्वारा ही आयोजित की जाती है। यह परीक्षा एक साल में दो बार जुलाई और दिसंबर महीने में आयोजित की जाती रही है। शिक्षक पात्रता के लिए यह देशभर में सबसे महत्वपूर्ण परीक्षा है।इस परीक्षा में पास होने बाद उम्मीदवार देशभर में शिक्षक बनने के लिए योग्य माने जाते हैं।
जुलाई -2020 में होनेवाली परीक्षा के लिए लगभग 20 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। हालांकि यह कयास लगाए जा रहे थे कि परीक्षा की तिथि बढ़ेगी लेकिन हाल में एक अखबार में छपे खबर में बताया गया था कि परीक्षा समय गृह जिले में ही आयोजित होगी।
आधिकारिक सूचना |
आज सुप्रीम कोर्ट ने CBSE को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया था जिसके बाद इस परीक्षा की तिथि भी आगे बढाने की आधिकारिक घोषणा ctet के वेबसाइट ctet.nic.in पर कर दी गयी। हालांकि ये परीक्षाएं कब होगी इसकी कोई सूचना अभी नहीं दी गयी है।
FACEBOOK PAGE LINK
TELEGRAM CHANNEL LINK
Bahut dino bad koi update aaya hai sir aapka, aap thik hain na?
ReplyDeleteRight Shweta Ji, we wait for his updates but this time it came after a long time. How are you sir
Deletewe are fit and fine. sometimes it is necessary to take some short breaks. and thankyou very much for your concern, it means a lot to us. Keep reading Kadak Mijaji and stay connected with us. Thankyou
DeleteVery disappointing for us
ReplyDeleteBahut acha kiya sarkar to marne chor diya sabko ab court ko sab decide karna par rha hai very good
ReplyDelete