'अयोध्या', यह नाम सुनते या पढ़ते ही हिन्दू धर्म में आस्था रखने वालों के अंदर एक अलग ही भक्ति का भाव पैदा होता है। उत्तर प्रदेश में फैजाबाद जिले के सरयू नदी के तट पर बसा, 80 वर्ग किमी में फैला एक अत्यंत प्राचीन नगर जहां 55 हजार के करीब लोग रहते हैं, हिन्दू धर्म के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान है। प्रभु श्री राम के जन्म से जुड़ा यह नगर कई दशकों तक राजनीति का केंद्र भी रहा है। इसमें कोई दो राय नहीं हो सकती कि जिस स्थान पर मन्दिर का निर्माण हो रहा है वहां मन्दिर ही बनना चाहिए था और जिस भव्य राम मंदिर का निर्माण जिसकी नींव आज रखी जा रही है, यह हिन्दू धर्म के लोगों के लिए आस्था का नया केंद्र बनेगा।
आज भव्य राम मंदिर के भूमि पूजन और शिलान्यास के लिए अभूतपूर्व तैयारी की गई है। मन्दिर निर्माण परिसर और आसपास का क्षेत्र अपने आप में भव्यता समेटे हुए हैं। रोशनी से नहाया यह क्षेत्र दिन से ज्यादा रात में अपनी छटा बिखेर रहा है। और इसी बहाने सज चुकी है पूरी अयोध्या। हर एक घर के बाहरी दीवारों को पीले रंग से रंगा जा चुका है। जिला प्रशासन द्वारा हर जगह पर्याप्त लाइट की व्यवस्था की गयी है। कई जगह प्रदर्शनी लगाई गई है। अतिरिक्त कर्मियों द्वारा साफ-सफाई का पूर्ण इंतज़ाम सुनिश्चित कर दिया गया है। बिजली के तारों को व्यवस्थित कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और स्कूल, कॉलेज सजाए जा चुके हैं। इस प्रकार एक दिन के कार्यक्रम के लिए ही पूरी अयोध्या का कायाकल्प किया गया है।
अयोध्या अभी तक केवल राम जन्म स्थल के रूप में जाना जाता था। लेकिन इसे वह भव्यता नहीं मिल पाई थी जो अब वहां मन्दिर निर्माण के बाद मिल सकती है। अयोध्या निश्चित रूप से एक तीर्थ स्थल के रूप में विकसित होगा। यह हिन्दू धर्म के लोगों के साथ-साथ विदेशी लोगों के लिए भी पर्यटन का नया क्षेत्र के रूप में स्थापित हो सकता है।
वर्तमान में केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है। भाजपा का गठन भले ही 1980 में हुआ लेकिन अयोध्या में मन्दिर निर्माण जनसंघ का 70 साल पुराना एजेंडा रहा है और जनसंघ से जुड़े लोगों ने भी हर चुनाव में इसका जिक्र किया है। जब 9 नवम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले में राम मंदिर निर्माण की मुहर लगी, सबसे ज्यादा खुशी सत्ताधारी पार्टी को ही हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद रामभक्त हैं और किसी राज्य के एक नगर का सम्पूर्ण विकास राज्य सरकार के अधीन ही हो सकता है। ऐसे में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में अयोध्या एक भव्य नगरी के रूप में विकसित होगी यह उम्मीद की जा रही है।
एक पर्यटन क्षेत्र के विकास से वहां रहने वाले नागरिकों का स्वतः विकास होता है। अयोध्या का इतिहास सदियों पुराना है। निश्चित रूप से जब पर्यटक यहां आएंगे तो उन्हें लोकल गाइड, रहने की व्यवस्था, खाने का इंतजाम और एक से दूसरे स्थान जाने के लिए छोटे वाहनों की आवश्यकता होगी और इनसब का इंतजाम वहां के नागरिकों द्वारा ही होगा।
लेकिन इन व्यवस्थाओं को एक सही रूप-रेखा मिले इसका इंतज़ाम प्रशासन और सरकार ही कर सकती है। वर्तमान में उ.प्र का बनारस भी एक पर्यटन नगर है लेकिन वहां की व्यवस्था वहां के स्थानीय नागरिकों की मनमानी के अधीन है जिसकी वजह से पर्यटक या श्रद्धालुओं को वह सन्तुष्टि नहीं मिलती है जो मिलनी चाहिए। ज्यादातर लोग इस कुव्यवस्था से क्षुब्ध हो जाते हैं।
अगर हम देश के कुछ अन्य पर्यटन स्थलों की बात करें तो दिल्ली का अक्षरधाम, कोलकाता का दक्षिणेश्वर, गुजरात का सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, मुम्बई के सिद्धि विनायक मन्दिर आदि स्थलों को व्यवस्थित करने का काम राज्य की सरकार और जिला प्रशासन करती है और वे अपेक्षाकृत काफी व्यवस्थित नजर आती है।
निश्चित रूप से अयोध्या का विकास वहां के नागरिकों, राज्य और देश के लिए गौरव की बात होगी और इससे देश का हर नागरिक गौरवान्वित होगा लेकिन अयोध्या का विकास व्यवस्थित ढंग से हो, नियमित साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो और वह स्थानीय नागरिकों की मनमानी के अधीन न रहे इसके इंतज़ाम का शिलान्यास भी आज ही हो जाए तो अयोध्या राम-राज्य कायम करने के पथ पर अग्रणी होगा। एक आम नागरिक के रूप में मैं यही कामना करती हूँ कि अयोध्या जिस प्रकार आज सजी हुई है, यह हमेशा ऐसी ही सजी हुई जगमगाती मिलेगी।
(-कडक मिज़ाज, आलोक चटर्जी)
FACEBOOK PAGE LINK
TELEGRAM CHANNEL LINK
Ji sarkar ke sath sath aam nagriko ke sahyog se hi desh ke dharohar ko sahej kar rkha ja skta hai .jai shree ram
ReplyDeleteAbsolutely....Keep reading Kadak Mijaji and stay connected with us. Thankyou
Deleteनिःसन्देह अयोध्या का विकास राज्य सरकार और स्थानीय नागरिकों के सहयोग से होगा
ReplyDeleteExactly Ramanand Ji... Keep reading Kadak Mijaji and stay connected with us. Thankyou
DeleteJai Shree Ram
ReplyDeleteKeep reading Kadak Mijaji and stay connected with us. Thankyou
Delete