इंडियन लुक को लेकर ट्रोल हुई ये विदेशी मॉडल, यूज़र ने लिखा- अब भी देर नहीं हुई दीदी डिलीट कर दो - KADAK MIJAJI

KADAK MIJAJI

पढ़िए वो, जो आपके लिए है जरूरी

Breaking

Home Top Ad

Tuesday, April 28, 2020

इंडियन लुक को लेकर ट्रोल हुई ये विदेशी मॉडल, यूज़र ने लिखा- अब भी देर नहीं हुई दीदी डिलीट कर दो

विदेशी मॉडल्स और एक्ट्रेसेज़ अक्सर इंडियन लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं। कई को अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है तो कई इस मामले में ट्रोलर्स की शिकार हो जाती हैं। रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कार्देशियन एक बार फिर विवादों में आ गई हैं, उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें इंडियन लुक में पोस्ट कीं हैं। 


तस्वीरों में वो भारतीय पारंपरिक आभूषण मंगा टीका और चुड़ियां पहने नज़र आईं। किम द्वारा इंस्टाग्राम और ट्विटर पर पोस्ट शेयर करने के तुरंत बाद उन्हें दोनों प्लेटफार्मों पर भारी ट्रोल किया गया।
कई इंडियन यूज़र्स ने किम पर उनकी संस्कृति का मज़ाक बनाने का आरोप लगाया।

एक इंडियन यूज़र ने लिखा, "दक्षिण एशियाई पृष्ठभूमि से होने की लिहाज़ से जब मैं किम कार्देशियन को टीका पहने देखती हूं तो मुझे इससे खीझ होती है। मेरी संस्कृति आपकी सुंदरता या स्टाइल नहीं है तो प्लीज़ कुछ सम्मान दिखाएं और इसका इस्तेमाल खुद की मॉडलिंग के लिए ना करें।"

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिख दिया, "दीदी इसे डिलीट करने के लिए अब भी देर नहीं हुई।"
किम अक्सर अपने फोटोशूट्स को लेकर विवादों में रहती हैं। इससे पहले भी उनके इंडियन लुक को यूज़र्स ने संस्कृति का अपमान बता ट्रोल किया था।

जुड़े रहिये हमारे फेसबुक पेज Kadak Miajji से

No comments:

Post a Comment

आपको यह कैसा लगा? अपनी टिप्पणी या सुझाव अवश्य दीजिए।

Post Bottom Ad

Pages